Wednesday, December 11, 2024
Homeपिलानीबिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 80वां वार्षिकोत्सव ‘रश्मिरथी’ उल्लास पूर्वक मनाया गया,...

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 80वां वार्षिकोत्सव ‘रश्मिरथी’ उल्लास पूर्वक मनाया गया, आईपीएस प्रवीर रंजन थे मुख्य अतिथि

पिलानी, 29 नवम्बर 2024: बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी ने अपना 80वां वार्षिकोत्सव ‘रश्मिरथी’ धूमधाम से मनाया। समारोह का आयोजन दो चरणों में हुआ। प्रथम चरण आउटडोर प्रोग्राम अपराह्न 02:15 से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के 1986 बैच के पूर्व छात्र प्रवीर रंजन (IPS, स्पेशल डी.जी./ एयरपोर्ट्स, सी.आई.एस.एफ.) थे।

इस अवसर पर निदेशक बिरला एजुकेशन ट्रस्ट मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम), उपनिदेशक (वित्त) जीएस गौड़, पूर्व जन संपर्क अधिकारी कर्नल शोकल अली, विद्यालय प्राचार्या काजल मारवाह, मुख्याध्यापक एसके बराल, डीओपीसी एसएन त्यागी, बर्सर महेश पाण्डेय, डॉ. एम कस्तूरी (प्रबंधक, बिरला बालिका विद्यापीठ), पवन वशिष्ठ (प्राचार्य, बिरला शिशु विहार), धीरेन्द्र सिंह (प्राचार्य, बिरला स्कूल पिलानी), अचला वर्मा (प्रभारी प्राचार्या, बिरला बालिका विद्यापीठ), शोभा वर्मा (प्राचार्या बाल निकेतन स्कूल) एवं अरुण खंडेलिया (अध्यक्ष विनोबा), डॉ. आरपी. पारीक (पूर्व आरएमओ) BITS एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि IPS प्रवीर रंजन की अगवानी विद्यालय के घुड़सवार दल द्वारा की गई। विद्यालय के एडवेंचर फील्ड में विद्यालय प्राचार्या काजल मारवाह ने मुख्य अतिथि एवं बीईटी निदेशक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट दलों का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद परेड कमांडर मास्टर अविचल रावत के नेतृत्व में मार्च पास्ट हुआ जिसमें एनसीसी के तीनों विंग, भारत स्काउट व गाइड, सिविल ग्रुप एवं घुड़सवार दल द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद विद्यालय के बैंड दल द्वारा शानदार बैंड प्रस्तुति दी गई एवं मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न योगासन, कराटे कला प्रदर्शन एवं तीरंदाजी का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर तीरंदाजी, फुटबॉल, क्रिकेट, तैराकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, मुक्केबाजी एवं योग के क्षेत्र में SGFI नेशनल स्तर के प्रतिभागी एवं विजेता रहे 50 छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही सहशैक्षणिक गतिविधियों में विजेता रहे सदनों को सम्मानित किया गया। इस शृंखला में स्विमिंग एफ़ीसियेंसी में व्यास सदन, राइडिंग एफ़ीसियेंसी में पतंजलि सदन तथा स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लिए वरिष्ठ वर्ग में व्यास सदन तथा मध्यवर्ग से गुरुनानक सदन विजेता रहे।

आउटडोर कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मध्य विभाग में लगी चित्रकला, धातु कला, काष्ठ कला, इलेक्ट्रॉनिक्स, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं कंप्यूटर की प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया।

द्वितीय चरण में विद्यालय के विजय सभागार में सायं 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रश्मिरथी’ का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि IPS प्रवीर रंजन, बिरला शिक्षण न्यास पिलानी निदेशक मेजर जेनरल एसएस नायर (अति विशिष्ट सेवा मैडल), विद्यालय प्राचार्या काजल मारवाह एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय प्राचार्या काजल मारवाह ने मुख्य अतिथि IPS प्रवीर रंजन व समारोह में पधारे अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 80वां वार्षिकोत्सव ‘रश्मिरथी’ उल्लास पूर्वक मनाया गया, आईपीएस प्रवीर रंजन थे मुख्य अतिथि

प्राचार्या काजल मारवाह द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रश्मिरथी’ आरम्भ हुआ। इसके अंतर्गत विद्यालय के 90 छात्रों द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा रचित कालजयी रचना ‘रश्मिरथी’ को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के वृंदवाद्य दल द्वारा भगवान सूर्य की स्तुति से रश्मिरथी का आगाज़ हुआ। ‘रश्मिरथी’ के सूत्रधार मास्टर अभिमन्यु राठौड़, गैरिक शर्मा, पार्थ काबरा तथा युवांश चेनका ने इस नृत्य नाटिका को आद्यंत आनंद रससूत्र में पिरोकर रखा। ‘रश्मिरथी’ के मुख्य पात्रों के रूप में आशीष अग्रवाल (श्री कृष्ण), हरिओम राय (अर्जुन), अमृतानंद (कर्ण), साहिल ढिल्लो (दुर्योधन), हर्षित देशवाल (धृतराष्ट्र), अभिनव सरोहा (परशुराम) तथा रणविजय (देवराज इन्द्र) आदि ने नृत्याभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम सभी अथितियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका (स्कूल मैगज़ीन) का विमोचन किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि IPS प्रवीर रंजन ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें इस स्थान तक पहुंचाया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए छात्रों को उनके के उज्ज्वल भविष्य हेतु सुझाव दिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। विनोद राय ट्रॉफी फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस पाणिनी सदन, को-करिकुलर ट्राफी कणाद सदन, बेस्ट बॉय ऑफ़ बीपीएस मास्टर आवी शाही (पतंजलि सदन), प्रिंसिपल्स कप 2023-24 मास्टर आयुष राय, वरुण सहगल मेमोरियल अवार्ड मास्टर आवी शाही तथा विद्यालय कर्मचारी विजय वर्मा की सुपुत्री ऋषिका वर्मा को प्रदान किया गया। ओल्डब्वॉय ट्रॉफी एवं स्कूल बैनर पाणिनी सदन को प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्रों के गोल्डन जुबली बैच को सम्मानित किया गया।

प्राचार्या बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी द्वारा मुख्य अतिथि तथा बिरला एजुकेशन ट्रस्ट निदेशक को सम्मानित करते हुए स्नेह भेंट प्रदान किया गया। इसके पूर्व बीईटी डायरेक्टर ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों को बधाई दी। मास्टर वासु वीणा, रुद्रांश दुबे, आरव शुक्ला, देव सोरिया, युवराज एवं शिवांश शुक्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम के सूत्रधार रहे। अंत में विद्यालय के छात्र कप्तान मास्टर अविचल रावत ने उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!