चिड़ावा, 25 फरवरी: सूरजगढ़ बाईपास तिराहा स्थित सोमरा मैरिज गार्डन में बालिका शिक्षा व कला प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शेखावाटी परिवार संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दस प्रतिभाशाली बालिकाओं को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा और कला को बढ़ावा देना समाज की जिम्मेदारी है और ऐसे आयोजनों से बेटियों को प्रोत्साहन मिलता है।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि
समारोह में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जयसिंह माठ, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र गिरधर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आयोजकों ने मंचासीन अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।
छोटी खिलाड़ी हंसिका भगासरा ने दिखाया ताइक्वांडो कौशल
कार्यक्रम के दौरान एनआरएस स्पोर्ट्स अकादमी की 5 वर्षीय खिलाड़ी हंसिका भगासरा ने अपनी ताइक्वांडो कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी इस प्रस्तुति को खूब सराहा गया।
आयोजन समिति ने अतिथियों का किया आभार व्यक्त
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कर्मवीर गौस्वामी, सज्जन गोदारा, आशू स्वामी, सुनील भडिया, पूजा शर्मा, मितुल चौधरी, करण सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस आयोजन में नितिका थालौर, श्रवण भालोठिया, बाबुलाल वर्मा, बीएल वर्मा, बिल्लू भास्कर, निखिल शर्मा, विजेन्द्र गोदारा, मुकेश खंडेलवाल, विनय सोनी, भूपेश राव, संदीप कुमावत, ओम सोनी, हर्षवर्धन शेखावत, सुशील कोठारी, विकास शर्मा लोटिया, अशोक शर्मा, एलके वर्मा, रघुवीर मील, बीसीएमओ तेजपाल कटेवा, नरेन्द्र, प्रताप मेघवाल, रमेश स्वामी, सुनील झाझड़िया, अमित श्योराण, सुखबीर मील, हनुमान सिंह, विक्रम जांगिड़, भूपेंद्र तंवर, महेश आजाद, पुरूषोत्तम यादव, रवि शर्मा, राजीव दूलड़, कप्तान महेंद्र सिंह, सुधा जांगिड़, अंजू काला, अनिता जांगिड़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि बालिकाओं को शिक्षा और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।