पिलानी, 18 सितम्बर 2024: बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य बीती रात पिलानी में श्री श्याम सेवा मण्डल के चतुर्थ श्री श्याम अमृत महोत्सव में आयोजित भजन संध्या में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण के लिए समस्त हिन्दू समाज को जाति भेद भुला कर एकजुट होना होगा।
कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा विधायक बालमुकुंदाचार्य तथा झेरली आश्रम के पीठाधीश दशहरा नाथ महाराज का भी अभिनन्दन किया गया। सूरजगढ़ श्याम दरबार तथा दोनों संतों के सान्निध्य में देर रात तक भजनों की रस गंगा प्रवाहित हुई, जिसमें सैंकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
इससे पहले विधायक बालमुकुंदाचार्य का पिलानी पहुंचने पर डाडा पेट्रोल पम्प और राणीसती मन्दिर में स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
श्री श्याम सेवा मण्डल द्वारा मुख्य बाजार में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था। कार्यक्रम में अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, इत्र वर्षा व आतिशबाजी विशेष आकर्षण थे। भजन संध्या में स्थानीय व बाहर से आए कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देकर बाबा को रिझाया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में कैलाश डाडा, सुरेश हलवाई, पवन बगड़ीया, श्रवण बुड़ाकिया, सीताराम बुड़ाकिया, नरेश मित्तल, पप्पू मायारामका, राकेश बंसल, रामगोपाल बंसल, विष्णु हलवाई, सज्जन डाडा, सुरेन्द्र सोनी, ओमप्रकाश लुहारूवाला,अनूप डाडा, बंटी मित्तल, अरुण सैनी, भावेश, सपन अग्रवाल, राकेश दादरवाल, कृष्ण झाझड़ीया, कालू इत्रवाला, संजय खटोड़, डॉ. महेश, डॉ. उमेश, राजीव डिंगलीवाल, शरद बगड़ीया, पवन जखोड़िया, सुशील हलवाई, पूर्व तोला, अजय डालमिया, विजय हलवाई, विकास डूमोली, पंकज भोमिया सहित बड़ी संख्या में श्याम अनुरागी देर रात तक उपस्थित रहे।