चिड़ावा, 10 नवम्बर: चिड़ावा में आज देर शाम बारात की एक बस बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूट कर नीचे आ गिरा। बिजली के पोल की चपेट में आने से एक बाइक सवार को चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल बाइक सवार को बाईपास स्थित डीएसएम हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नं 40 में रविदास मन्दिर के पास टमकोर से आई बारात की एक बस बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर से पोल टूट कर नीचे जा गिरा। इस दौरान उधर से गुजर रहे बाइक सवार अनिल स्वामी पुत्र परसादा राम पोल की चपेट में आ गया, जिससे वह चोटिल हो गया।
पोल गिरने से एक तरफ जहां मोहल्ले में बिजली गुल हो गई वहीं पास के एक मकान का बिजली का मीटर उखड़ गया और बिजली की लाइन व उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए बताए जा रहे हैं। मोहल्ले वालों ने बस को घेर रखा है, और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है तथा आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास जारी हैं।