सूरजगढ़: जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद लगातार दबाव में काम कर रही पुलिस टीम ने स्थानीय इनपुट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। इस केस में एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका था, जिससे पुलिस की यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है।
22 सितंबर 2025 की शाम खेडला निवासी 18 वर्षीय बन्टी दवाई लेने आए थे। एसबीआई बैंक से आगे बढ़ते ही तीन मोटरसाइकिलों पर सवार नौ लड़कों ने उनकी बाइक को रोककर उन पर लकड़ी के डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों के चेहरों पर कपड़ा बंधा हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें बचाया, जिसके बाद हमलावर बरासिया कॉलेज की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने शक जताया कि घटना को अंजाम दिलवाने के पीछे विक्की का हाथ हो सकता है। मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही जांच शुरू कर दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सूरजगढ़ पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर जांच तेज की। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, लोकल आसूचना और मौके की परिस्थितियों के आधार पर 20 वर्षीय कृष्ण, निवासी अमरपुरा थाना सुल्ताना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस प्रकरण में इससे पहले भी एक आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है, जिससे केस की तह तक पहुंचने में मदद मिली।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा और उनकी टीम ने लगातार दबाव बनाकर आरोपी का पता लगाया। टीम में प्रदीप कुमार, महेश कुमार, महिपाल और धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे, जिन्होंने संयुक्त कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।
गिरफ्तार युवक की पहचान कृष्ण पुत्र महेश, उम्र 20 वर्ष, निवासी अमरपुरा (थाना सुलताना) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, और जल्द ही अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई है।




