मथुरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसाना के रंगोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या अब भव्य और सुंदर नगरी बन चुकी है, प्रयागराज सूर्य किरण की तरह चमक रहा है, और अब मथुरा के विकास की बारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही यमुना मैय्या भी गंगा की तरह निर्मल होगी।

फूलों की होली से हुई रंगोत्सव की शुरुआत
बरसाना में रंगोत्सव की भव्य शुरुआत हो गई है। लट्ठमार होली से पहले यहां फूलों की होली खेली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। राधारानी मंदिर में भक्तों ने रंगों और फूलों के बीच उत्सव मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं के साथ उत्सव का आनंद लिया और राधा रानी के चरणों में नमन किया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath kickstarts Rangotsav 2025 in Barsana, Mathura.
— ANI (@ANI) March 7, 2025
Visuals from Shri Radha Bihari Inter College.#Holi pic.twitter.com/ydVHiTNfph
ब्रजभूमि सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि – योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, “महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद, अब मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के दर्शन करने के लिए ब्रजधाम आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है। हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि एवं लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।”
VIDEO | Mathura: At the inaugural event of Rangotsav 2025, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) says: "Before this event, I bowed my head at the Radha Rani Temple in Barsana. I am fortunate to come to the land of Shri Krishna and Radha Rani that has been… pic.twitter.com/wmqQp4LiCU
— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2025
अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा के विकास की तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का भव्य विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अयोध्या और काशी की तरह अब मथुरा के विकास की बारी है। हमने पहले काशी विश्वनाथ धाम को संवारकर उसे भव्य बनाया, फिर अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाकर उसे दिव्यता प्रदान की, और अब मथुरा-वृंदावन के विकास के लिए भी बड़े कदम उठाए जाएंगे।”

यमुना जल्द होगी निर्मल – सीएम योगी
सीएम योगी ने यमुना नदी के स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह गंगा को निर्मल किया गया, उसी तरह यमुना मैय्या को भी स्वच्छ और निर्मल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “अब तो दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार बन गई है। यह समझिए कि मां यमुना को निर्मल बनाने का कार्य अब बहुत दूर नहीं है।”