चिड़ावा (झुंझुनूं): एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित एमडी लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों के नेत्र स्वास्थ्य को लेकर एक विशेषज्ञ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन सुनील डांगी और निदेशक समित डांगी ने संयुक्त रूप से किया। यह आयोजन रतनी देवी आई हॉस्पिटल, चिड़ावा के सहयोग से संपन्न हुआ।
चेयरमैन सुनील डांगी और निदेशक समित डांगी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि एमडी ग्रुप का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास को प्राथमिकता देना है। उन्होंने कहा कि बच्चों में मोबाइल और टीवी के अधिक उपयोग, साथ ही बदलती जीवनशैली और खानपान की वजह से दृष्टि संबंधी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इसी जरूरत को देखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया, ताकि समय रहते बच्चों की आंखों की समस्याएं पहचानी जा सकें और उनका उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने जानकारी दी कि बीते कुछ वर्षों में बच्चों की दृष्टि क्षमता में गिरावट की समस्या में तेजी से वृद्धि हुई है। कई बार ये समस्याएं लंबे समय तक सामने नहीं आतीं, जिससे पढ़ाई और सामान्य जीवन पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि नियमित नेत्र जांच ही इसका एकमात्र समाधान है, जिसे स्कूल ने जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाया है।
इस आयोजन में स्कूल स्टाफ ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संयोजन की जिम्मेदारी निभाने वालों में मनोज वर्मा, मनीष शर्मा, उदित योगी, सुनील, रजनीकांत, भूपेंद्र, रोमिल, मनोज, मंजु, मनीषा योगी, मनीषा स्वामी, निधि, पायल, आरती, अनिता, सीमा, अमितांश, निर्मला, अंजना, ट्विंकल, वर्षा, कोमल, बबिता, कविता, नीतू खान, मोनिका, मोनिका शर्मा, निरज, धर्मपाल लम्बा आदि शामिल रहे। सभी ने बच्चों को आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक किया और जांच प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। इस पहल के माध्यम से एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने यह सिद्ध किया कि वह न केवल शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा है।