झुंझुनू, 10 जनवरी 2025: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान, जिला पर्यावरण सुधार समिति ने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के सहयोग से बख्तावरपुरा गांव में एक अभिनव पहल की है। इस पहल के तहत सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए हैं।
बख्तावरपुरा गांव से होकर गुजरने वाले मार्ग पर अक्सर बेसहारा पशुओं के कारण सड़क हादसे होते रहते हैं। रात के समय इन पशुओं को देख पाना मुश्किल होता है, जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए हैं। ये बेल्ट रात के अंधेरे में चमकते हैं, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही पशुओं की मौजूदगी का पता चल जाता है और वे हादसों से बच सकते हैं।
इस कार्यक्रम में सरपंच अनिल कटेवा सहित समिति के सदस्य, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। गांव के लोगों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधे। इस दौरान ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें परिवहन नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर रोहिताश्व, झुंझुनूं टीआई हरफूल मीणा, समिति के राजेश अग्रवाल, अभिषेक मुरारका, पूनम जांगिड़, दीपिका चाहर, अनूप सैनी, मदन सोनी, शाहिद, पीराम फाउंडेशन से गांधी फैलोशिप की छात्राएं, अदम्य पाराशर आदि मौजूद थे।