फतेहपुर, 16 फरवरी – जयपुर-बीकानेर हाईवे पर रविवार शाम लोक परिवहन बस और CNG गैस टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
बस यात्रियों को उतार रही थी, तभी पीछे से टकराया टैंकर
यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जब जयपुर से चूरू जा रही लोक परिवहन बस यात्रियों को उतारने के लिए हाईवे किनारे रुकी थी। उसी समय तेज गति से आ रहा एक CNG गैस टैंकर बस से पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का गैस वॉल्व खुल गया और गैस का तेज रिसाव होने लगा।
फायर ब्रिगेड और प्रशासन ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और सीकर से दमकल की 5 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। प्रशासन ने यातायात को पूरी तरह रोक दिया और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की।
हाईवे पर लंबा जाम, वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया यातायात
गैस रिसाव के चलते फतेहपुर-बीकानेर और फतेहपुर-सीकर हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक मार्गों से यातायात को डायवर्ट करने की व्यवस्था की, हालांकि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।
भांकरोटा हादसे की दिल दहला देने वाली यादें हुईं ताजा
इस दुर्घटना ने 20 दिसंबर 2024 को जयपुर के भांकरोटा में हुए LPG टैंकर हादसे की भयावह यादें ताजा कर दीं। उस हादसे में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे, जबकि 9 लोगों की मौत अस्पताल में हुई थी। इस तरह की घटनाएं एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों और टैंकर संचालन में सतर्कता की जरूरत पर सवाल खड़ा कर रही हैं।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, जांच के आदेश
हादसे के बाद प्रशासन ने हाईवे पर भारी वाहनों की गति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं और मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि गैस रिसाव पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और जल्द ही हाईवे पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।