नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। सुबह 8:15 बजे ED की टीम ने अमानतुल्लाह के घर पर पहुंचकर उनसे पूछताछ और जांच शुरू की। लगभग 4 घंटे की पूछताछ के बाद, ED अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने कार्यालय ले गए।
अमानतुल्लाह खान, जो ओखला सीट से विधायक हैं, पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और वक्फ फंड का दुरुपयोग किया। आरोप है कि उन्होंने वक्फ की संपत्तियों को किराए पर भी दिया। ED पहले भी इस मामले में दो बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है।
अमानतुल्लाह का बयान
गिरफ्तारी के बाद, अमानतुल्लाह खान ने कहा, “ED का मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है और इन लोगों ने पिछले दो साल से मुझे परेशान कर रखा है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ED का सर्च वारंट एक बहाना है और असली उद्देश्य उन्हें जेल में डालना है। फर्जी मुकद्दमा लगा रहे हैं।
#WATCH | AAP MLA Amanatullah Khan says "It is 7 AM right now. ED has come to my residence to arrest me in the name of a search warrant. My mother-in-law has been diagnosed with cancer. She had an operation four days ago. She is also at my house. I have written to them (ED) and I… https://t.co/cbjFYDnRh5 pic.twitter.com/xFrJkN5pol
— ANI (@ANI) September 2, 2024
अमानतुल्लाह खान की सोशल मीडिया पोस्ट
ED और अमानतुल्लाह के बीच झगड़ा
ED की टीम और अमानतुल्लाह के बीच दरवाजे पर बहस भी हुई। ED अधिकारियों ने कहा कि वे बाहर आकर बात करें, जबकि अमानतुल्लाह ने कहा कि उन्होंने पहले ही चार हफ्ते का समय मांगा था और उनकी सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है। अमानतुल्लाह ने यह भी पूछा कि यदि ED उन्हें अरेस्ट करने नहीं आई है, तो वे उनके घर पर क्या खोज रही हैं।
AAP का प्रतिक्रिया
AAP ने ED के इस कदम की निंदा की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ED की यह कार्रवाई अत्यधिक निर्दयता और तानाशाही का प्रतीक है। AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमानतुल्लाह की सास को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हाल ही में हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी जारी है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने की कोशिश है।
पूर्व में पुछताछ और गिरफ्तारी
18 अप्रैल 2024: ED ने 13 घंटे की पूछताछ की थी और अमानतुल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच एजेंसी के सामने पेश होने की बात कही थी।
10 अक्टूबर 2023: ED ने दिल्ली के पांच ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें अमानतुल्लाह का घर भी शामिल था। यह कार्रवाई दिल्ली एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की ओर से दाखिल FIR के बाद की गई थी।
सितंबर 2022: ACB ने अमानतुल्लाह से पूछताछ की थी, जिसके बाद चार जगहों पर छापे मारे गए थे। इस दौरान 24 लाख रुपए कैश, दो बिना लाइसेंस की पिस्टल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ था।