बख्तावरपुरा, 7 मई 2025: हैदराबाद के प्रतिष्ठित स्टील व्यापारी एवं मूलतः बगड़ निवासी प्रमोद रुंगटा ने शुक्रवार को सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए बख्तावरपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक पहल की। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत 90 छात्रों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को छतरियाँ भेंट कीं, जिससे विद्यार्थियों को गर्मी व वर्षा के मौसम में सुविधा प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विजय सिंह शेखावत द्वारा आगंतुकों के स्वागत से हुई। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने विशेष रूप से अपनी धर्मपत्नी के साथ पधारे भामाशाह प्रमोद रुंगटा एवं बगड़ निवासी हरिकिशन शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, “ऐसे सेवाभावी व्यक्तित्व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य में सहायक सिद्ध होते हैं। समाज को ऐसे उदाहरणों से प्रेरणा लेनी चाहिए।”

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों ने भी प्रमोद रुंगटा के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। मुख्य रूप से सजना, वंदना, पिंकी शर्मा, आनंद प्रकाश शर्मा, सावित्री सहित अनेक अभिभावक कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने कहा कि निजी क्षेत्र में कार्यरत होते हुए भी रुंगटा जैसे भामाशाहों द्वारा शिक्षा क्षेत्र में योगदान देना सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल है।