गुजरात दौरा: भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत वडोदरा से की। सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मोदी ने एक किलोमीटर लंबा ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नामक रोड शो किया, जिसमें हजारों लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस सम्मान यात्रा में विशेष रूप से कर्नल सोफिया के परिवार की उपस्थिति रही, जिन्होंने पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा कर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने की भावना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और राष्ट्र के प्रति जनता के उत्साह को सराहा।

दाहोद में देश के पहले 9000 हॉर्सपावर इंजन का लोकार्पण
रोड शो के बाद पीएम मोदी ने दाहोद में देश के पहले 9000 हॉर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन का उद्घाटन किया। यह इंजन भारत के स्वदेशी निर्माण की क्षमता का प्रतीक है। मोदी ने कहा:
“तीन साल पहले जब मैंने यहां लोकोमोटिव प्लांट का शिलान्यास किया था, तब लोगों ने कहा था कि चुनाव के लिए आए हैं, कुछ होगा नहीं। लेकिन आज हमने दुनिया को दिखा दिया कि भारत जो ठान लेता है, वह करके दिखाता है।”
पीएम ने इस मौके पर 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे और अन्य विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi greets people as he arrives at the public meeting in Dahod
— ANI (@ANI) May 26, 2025
The Prime Minister will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth over Rs 24,000 crore here. The projects include rail projects and… pic.twitter.com/uLSkoqUc0q
प्रधानमंत्री बनने की वर्षगांठ पर मोदी का भावुक संबोधन
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि आज 26 मई की तारीख उनके लिए विशेष है। उन्होंने 2014 में इसी दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने कहा:
“गुजरात की जनता ने सबसे पहले मुझे आशीर्वाद दिया, और फिर देशवासियों ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया। आज देश निराशा से निकलकर आत्मविश्वास की रोशनी में आगे बढ़ रहा है।”
#WATCH | Gujarat: Family members of Indian Army officer Colonel Sofiya Qureshi, shower flower petals as Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Vadodara, Gujarat
— ANI (@ANI) May 26, 2025
During his 2-day visit to Gujarat, PM Modi will inaugurate and lay the foundation stones for various… pic.twitter.com/s1aYwPdgWO
मेक इन इंडिया पर बल और देशवासियों से आत्मनिर्भरता की अपील
अपने भाषण में मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा:
- भारत अब रेल से लेकर मेट्रो तक का निर्माण स्वयं कर रहा है।
- भारत के बनाए हथियार, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स दुनिया के कई देशों में निर्यात किए जा रहे हैं।
- उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि ‘देश में बना सामान ही खरीदें’, यही सच्ची देशभक्ति है।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Locomotive Manufacturing plant of the Indian Railways in Dahod
— ANI (@ANI) May 26, 2025
PM also flags off the first electric locomotive manufactured from the plant. This plant will produce electric locomotives of 9000 HP for domestic purposes… pic.twitter.com/BzVaND1mE5
ऑपरेशन सिंदूर: 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में
मोदी ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए कहा:
“22 अप्रैल को हमारे वीर जवानों पर जो हमला हुआ था, उसका जवाब हमारी सेना ने 22 मिनट में दे दिया। पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। आतंकियों ने भी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा होगा।”
#WATCH | Gujarat | PM Modi lays the foundation stone and inaugurates multiple development projects worth around Rs 24,000 crore in Dahod pic.twitter.com/7hnhvP9Pv3
— ANI (@ANI) May 26, 2025
उन्होंने कहा कि सेना को पूरी छूट दी गई थी और देश ने सेना का पराक्रम देखा। इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम इसलिए दिया गया, क्योंकि यह भारत की शक्ति और सम्मान का प्रतीक बन चुका है।

गुजरात में 77,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कुल 77,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:
दाहोद में
- रेलवे प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन (लोकोमोटिव, बोगियां, डिब्बे निर्माण)
- वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी (सोमनाथ-अहमदाबाद मार्ग)
- वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया
भुज में
- 53,400 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं की आधारशिला व लोकार्पण
- तापी का अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट यूनिट
- सड़क, जल और सौर ऊर्जा परियोजनाएं