उदयपुरवाटी, 26 मई: उदयपुरवाटी क्षेत्र की जहाज ग्राम पंचायत स्थित कालिया की ढाणी में रविवार देर रात एक पैंथर द्वारा कुत्ते का शिकार करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस दृश्य ने स्थानीय निवासियों को हैरान और भयभीत कर दिया है।
घटना रविवार रात की है, जब कालिया की ढाणी में लगे एक निजी सीसीटीवी कैमरे में एक पैंथर की गतिविधि कैद हुई। वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि पैंथर अचानक ढाणी में प्रवेश करता है और मात्र नौ सेकंड में एक आवारा कुत्ते पर झपट्टा मारकर उसे अपने जबड़े में दबोचकर वहां से चला जाता है। यह दृश्य सोमवार शाम को सामने आया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पैंथर की मौजूदगी और दिन-ब-दिन बढ़ती गतिविधियों के चलते ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय अब वे अपने घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। बच्चों और पशुओं को लेकर विशेष चिंता जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि पैंथर की निगरानी के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। वन विभाग को क्षेत्र में पिंजरे लगाकर पैंथर को पकड़ने और उसकी मूवमेंट पर निगरानी रखने की मांग की गई है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि या अन्य हानि से बचाव किया जा सके।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया है। कई परिवारों ने अपने पशुओं को रात में बाहर नहीं बांधने का निर्णय लिया है। वहीं, क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीण जल्द ही ज्ञापन देने की योजना भी बना रहे हैं।