झुंझुनूं – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर व पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित सौ दिवसीय विशेष अभियान के तहत आज जिले भर में अलग अलग स्थानों पर पुलिस व आबकारी निरोधक दल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 3950 लीटर वाश नष्ट की तथा 54 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की।
पिलानी – वृताधिकारी विकास धींधवाल के निर्देशन में थानाधिकारी पिलानी नारायण सिंह मय जाब्ता पुलिस थाना पिलानी ने आबकारी निरोधक दल चिड़ावा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गांव बेरी के जोहड़ में टीले पर रेड की व 1000 लीटर वाश तथा हथकढ़ शराब बनाने की भट्ठी को नष्ट किया।
बगड़ – आबकारी विभाग व बगड़ पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 550 लीटर वाश नष्ट किया गया व 52 लीटर हथकढ़ देशी शराब जब्त की गई।
गुढ़ागौड़जी – पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी व आबकारी निरोधक दल नवलगढ़ की संयुक्त कार्यवाही में गांव बजावा में 1200 लीटर हथकढ़ शराब बनाने का वाश नष्ट किया गया व 2 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई।

सुरजगढ – जिला आबकारी अधिकारी अमरजीत सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक थानाधिकारी सुखदेव सिंह व दल ने गांव बलौदा में दबिश दे कर अलग अलग स्थानों पर कुल 600 लीटर वाश नष्ट की।
सिंघाना – पुलिस थाना सिंघाना व आबकारी थाना बुहाना ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सिंघाना की पहाड़ियों में रेड करते हुए 600 लीटर वाश नष्ट करने की कार्यवाही की।