बसई नदी पुलिया के नीचे चल रहा था जुआ, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा
सिंघाना, 10 मार्च: पुलिस थाना मेहाड़ा की टीम ने बसई नदी पुलिया के नीचे सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तियों से रुपये दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कुल 31,120 रुपये और 52 ताश पत्तियां जब्त कीं।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस थाना मेहाड़ा के थाना अधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में गठित टीम गश्त के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची। वहां दो व्यक्ति पुलिया के पिलर के पास ताश पत्तियों पर रुपये लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ते हुए मौके पर ही जुआ राशि और अन्य सामग्री जब्त कर ली। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- रोहित (26 वर्ष), पुत्र तेजप्रकाश, जाति अहिर, निवासी चंदपुरा, थाना अटेली मंडी, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा।
- अभिषेक (25 वर्ष), पुत्र सज्जन सिंह, जाति अहिर, निवासी चंदपुरा, थाना अटेली मंडी, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा।

थाना अधिकारी का बयान
पुलिस थाना अधिकारी भजनाराम ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियां हो रही हों तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।