झुंझुनूं: शहर के चूरू बाइपास रोड पर शनिवार देर रात बदमाशों ने अपराध का तांडव मचाते हुए मन्नत मोटर्स वर्कशॉप को आग के हवाले कर दिया। वर्कशॉप में मरम्मत के लिए खड़ी करीब 18 कारें देखते ही देखते आग की लपटों में समा गईं। घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब अचानक उठी आग की लपटों और धमाकों ने पूरे इलाके में अफरा–तफरी मचा दी।
पहले भी कर चुके थे हमला, कार्रवाई न होने से बढ़े हौसले
वर्कशॉप संचालक के मुताबिक, यही आरोपी 24 नवंबर की रात भी पेट्रोल बम फेंक कर तोड़फोड़ कर चुके थे। इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा गया था और शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए और शनिवार को उन्होंने दोबारा बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
दमकल की 3 गाड़ियां लगीं आग बुझाने में
आग लगते ही आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। नगर परिषद की तीन दमकलों ने करीब डेढ़ घंटे तक पाँच फेरे लगाकर मुश्किल से आग पर काबू पाया। गाड़ियों में भरे पेट्रोल व डीज़ल के कारण आग तेजी से फैलती गई और बीच-बीच में होने वाले धमाकों ने लोगों में दहशत फैला दी।
इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स तैनात
लगातार धमाकों की आवाजें सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया।
पुरानी रंजिश बनी आग लगाने का कारण
सूत्रों के अनुसार, वारदात की जड़ में कुछ दिनों पहले हुई कहासुनी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 24 नवंबर से दो–तीन दिन पहले अनिल व उसके साथियों ने नासिर के दोस्त की स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की थी। बढ़ते विवाद के चलते बदमाशों ने मन्नत होटल और मन्नत वर्कशॉप को निशाना बनाया।





