झुंझुनूं, 18 मार्च 2025: राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ की सीकर संभाग इकाई द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन आगामी 23 मार्च को झुंझुनूं स्थित नंदीशाला में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सांय 4:15 बजे शुरू होगा, जिसमें मंदिरों के जीर्णोद्धार और पुजारियों की आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
महेश बसावतिया को संयोजक नियुक्त किया गया
महासंघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने महेश बसावतिया को इस कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया। इस संबंध में समाजसेवी गुलझारी लाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय की गई।

मंदिरों के जीर्णोद्धार और धार्मिक पर्यटन को लेकर मांग
महेश बसावतिया ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और जीर्णोद्धार को लेकर महासंघ द्वारा राज्य सरकार को मांगपत्र सौंपा जाएगा।
इसके साथ ही, झुंझुनूं को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता देने की भी मांग रखी जाएगी। झुंझुनूं में स्थित रानी सती मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुजारियों की आर्थिक स्थिति पर होगी चर्चा
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में पुजारियों की आर्थिक स्थिति को लेकर गहन मंथन किया जाएगा और उनके कल्याण के लिए आवश्यक नीतिगत सुझाव सरकार को दिए जाएंगे।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग
बैठक में महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी, उपाध्यक्ष रामचंद्र पाटोद, उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा (धानी वाला), कोषाध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा, विनोद कुमार हिसारिया और पूर्व प्रधान विनोद कुमार पुजारी (रीजाणी) सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
सभी पुजारियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
संयोजक महेश बसावतिया ने समस्त पुजारी समाज से होली स्नेह मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि उनकी समस्याओं को प्रभावी रूप से उठाया जा सके।