सूरजगढ़, 23 अप्रैल 2025: पिलोद गांव के पास भावठड़ी मोड़ पर एक निजी स्कूल की बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में झुपा कलां (हरियाणा) निवासी भाई-बहन घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, नाहर सिंह के पुत्र शशि कुमार और पुत्री सरिता बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से निकले थे। जैसे ही उनकी बाइक पिलोद स्थित भावठड़ी मोड़ के पास पहुंची, पीछे से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई-बहन सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जीवत ज्योति रक्षा समिति को सूचित किया। समिति के सदस्य तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अपनी एम्बुलेंस से सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। घटना के बाद बस चालक वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों ने स्कूल बसों की लापरवाही और तेज रफ्तार से चलने को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।