पिलानी, 25 अक्टूबर 2024: 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ियों का आज पिलानी में उनके स्पोर्ट्स कोच द्वारा सम्मान किया गया। सभी मेडल जीतने वाले और चयनित होने वाले खिलाड़ी पिलानी खेल मैदान में निःशुल्क प्रैक्टिस करते हैं, जहां कई स्थानीय कोच उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए अपना योगदान देते हैं।
कोच कमल नायक ने बताया कि ग्राउंड पर खिलाड़ियों को बिना किसी भेदभाव के एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मी, 5 किलोमीटर, 400 मीटर बाधा दौड़, 100 मीटर बाधा दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़, 3 किलोमीटर स्टेपलचेज के अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूट तथा शॉट पुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो की निःशुल्क नियमित प्रैक्टिस करवाई जाती है।
जिला स्तर पर अंडर 19 में विकास 100 मी व 200 मी रेस में गोल्ड और 400 मी में सिल्वर तथा ज्योति 3000 मी रेस वॉक में सिल्वर, अंडर 17 में एंजेल 1500 मी रेस में सिल्वर और 800 मी में ब्रोंज, मोनिका 3000 मी रेस वॉक में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी हैं। अंडर 14 में मनीष कुमार को टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला है। मनीष ने हाई जम्प और लॉन्ग जम्प में गोल्ड और 800 मी हर्डल में ब्रोंज मेडल हासिल किया है। अंडर 14 में ही विकास नायक ने 200 मी में गोल्ड, रूपेश ने 600 मी रेस में सिल्वर और 400 मी रेस में ब्रोंज तथा तेजस्वी ने 200 मी रेस में ब्रोंज मेडल हासिल किया है।
सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों का आज स्पोर्ट्स ग्राउंड में पीटीआई सरोज सिंह, नीलम, कमल नायक, अध्यापक उम्मेद सिंह तथा पूर्व सैनिक शेर सिंह ने सम्मान किया।