पिलानी: आज दिनांक 3 दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य में पिलानी के रा.प्रा.विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र 5 (1) नायक स्कूल वार्ड नं 06 में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट पिलानी और अखिल भारतीय नायक सभा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
विकलांगों का हुआ सम्मान:
कार्यक्रम में विकलांग लाभार्थियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें मिठाइयां वितरित की गई। साथ ही, उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के प्रयास किए गए।
उपस्थित लोग:
इस कार्यक्रम में संत कुमार, गिरधर पांडे, मोहम्मद इकबाल, राजेंद्र सेन, अध्यापक दयाचंद, संदीप, विशाल नायक (पूर्व पार्षद), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष नायक, सहायिका मनीषा नायक, आशा सहयोगिनी संतोष सैनी, पूजा नायक, रोहित नायक, कमल सैनी, राजू लोहार, रघुवीर, विनोद, इंद्राज, पिंकी, प्रियंका, सीता देवी, योगेश आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्था:
कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विशाल नायक, वार्ड नं 06 पिलानी के पार्षद ने विशेष प्रयास किए।