पिलानी, 19 अक्राटूब 2024: रष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ स्थापना दिवस पर मनाये जाने वाले विजयादशमी उत्सव एवं संघ के शताब्दी वर्ष के प्रारम्भ पर होने वाला शस्त्र पूजन कार्यक्रम एवं पथ संचलन रविवार, 20 अक्टूबर को पिलानी नगर में रामलीला मैदान, तालाब पर होगा। इस अवसर पर संघ के जयपुर प्रान्त सह संघचालक डॉ. हेमंत सेठिया बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।
नगर कार्यवाह दीपक सोनी ने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के बाद स्वयंसेवकों द्वारा दंड और नियुद्ध के प्रयोग, आसन एवं योग व्यायाम का सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा। बाद में इसी स्थान से अपराह्न 3:00 बजे घोष के साथ पथ संचलन प्रारम्भ होगा जो कि पुरानी नगर पालिका से होते हुए गढ़ स्कूल, मुख्य बाजार, गोपीनाथ जी मन्दिर, निहाली चौक, बिरला पब्लिक स्कूल गेट के सामने से भार्गव मोहल्ला, नायको का मोहल्ला, ढेढानी, राणीसती मन्दिर, बिरला पेट्रोल पम्प, भगत सिंह सर्किल, चौहान डिस्पेंसरी होते हुए वापस रामलीला मैदान तालाब पर पहुंचेगा, जहां कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा।
जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत होगा स्वयंसेवकों का
संघ के नगर शारीरिक प्रमुख रोहिताश्व नायक, केशव शाखा कार्यवाह आशीष, सह नगर कार्यवाह विरेन्द्र सिंह राठौड़, सह खंड कार्यवाह बुधराम सैनी व रवि आदि स्वयंसेवकों ने बैठक कर आयोजन की तैयारियों को लेकर जरूरी विमर्श किया तथा पथ संचलन के लिए निर्धारित लगभग 5 किलोमीटर लम्बे मार्ग का भी निरीक्षण किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न मोहल्ला विकास समितियों और सामाजिक संगठनों की ओर से स्वयंसेवकों के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।