Thursday, November 21, 2024
Homeपिलानीपिलानी में भव्य चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 17 सितंबर को,...

पिलानी में भव्य चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 17 सितंबर को, बाबा बालकनाथ व बालमुकुंद आचार्य भी पधारेंगे

पिलानी: श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा पिलानी में आगामी 17 सितंबर 2024, मंगलवार को चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री गोपीनाथ मंदिर से श्री श्याम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें सूरजगढ़ निशान शोभायात्रा की मुख्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस शोभायात्रा की शुरुआत सुबह 7:15 बजे से होगी।

मुख्य आकर्षण:

  • अखंड ज्योत
  • छप्पन भोग
  • भव्य दरबार
  • आलौकिक श्रृंगार
  • इत्र वर्षा
  • आतिशबाजी

इस महोत्सव में कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें बाबा बालक नाथ, विधायक तिजारा और बालमुकुंद आचार्य, विधायक हवामहल प्रमुख होंगे। आयोजन में श्याम दरबार सूरजगढ, श्याम भैया (ग्वालियर), और विजयदास महाराज (चुलकाना धाम) का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।

आमंत्रित कलाकार:

इस महोत्सव में प्रख्यात भजन गायक आयुष सोमानी (जयपुर), भारत खुराना (नारनौल), प्रवीण वर्मा (रेवाड़ी), राजेश शर्मा (सूरजगढ़) तथा श्रृंगार सेवा श्याम का पागल अजय (रेवाड़ी) अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

स्थान और समय:

यह महोत्सव श्री गोपीनाथ मंदिर के पास, मैन बाजार, पिलानी में आयोजित किया जाएगा। दोपहर 11:30 बजे से श्री श्याम रसोई का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

महोत्सव की तैयारीयों को लेकर बैठक

बुधवार शाम महोत्सव की तैयारीयों को लेकर एक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में सूरजगढ़ निशान यात्रा मार्ग, श्री श्याम रसोई व रात्रि श्री श्याम कीर्तन संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में कैलाश डाडा, नरेश मित्तल, विजय हलवाई, पवन जखोडिया, श्रवण बुडाकिया, सुरेन्द्र सोनी, राजीव डिंगलीवाल, अरुण सैनी, शरद बगड़िया, मनीष शर्मा, राकेश बंसल, रामगोपाल बंसल, अनूप डाडा, विनय तोला, लोकेश डाडा, बंटी मित्तल, डॉ. महेश, विष्णु हलवाई, राहुल बुडाकिया, मनोज लोहारुवाला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संपर्क सूत्र:
महोत्सव से जुड़ी जानकारी और सहयोग के लिए निम्नलिखित संपर्क सूत्र उपलब्ध हैं: 9829141105, 9829489001, 9783392120।

श्री श्याम सेवा मंडल पिलानी द्वारा इस महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति की उम्मीद है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!