पिलानी, 7 अगस्त: पिलानी में आज भगत सिंह सर्किल के पास एक होटल में नाबालिग लड़की को लेकर पहुंचे रिश्तेदार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया युवक नाबालिग लड़की के परिवार की रिश्तेदारी में है, जो कि मुकुंदगढ़ के पास किसी गांव का रहने वाला है। युवक नाबालिग लड़की से मिलने के लिए ही पिलानी आया था और लड़की को लेकर होटल पहुंच गया। होटल मैनेजर से युवक ने एक कमरा बुक करने की बात की। मैनेजर ने दोनों की आईडी मांगी, युवक के आनाकानी करने पर मैनेजर ने रूम देने से मना कर दिया। इस पर युवक नाबालिग लड़की के साथ होटल के हॉल में जाकर बैठ गया।
इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ होटल में आने के बारे में बता दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक और नाबालिग लड़की को होटल से पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों को थाने ले जाया गया।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि नाबालिग के परिजनों को सूचना कर थाने बुलाया गया और लड़की को सुरक्षित उनको सौंप दिया गया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाधिकारी सेवदा ने जानकारी दी कि क्षेत्र में संचालित सभी होटलों पर निगरानी रखी जा रही है और शीघ्र ही अभियान चला कर संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ सतर्क रहने के निर्देश होटल मालिकों व प्रबंधकों को दिए जाएंगे।