पिलानी, 29 अप्रैल 2025: झुंझुनूं जिला वुशु संघ के तत्वावधान में पिलानी के कल्याण मंडपम में जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक-बालिका वुशु प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। सचिव आचार्य पीएस शेखावत ने जानकारी दी कि सुबह सात बजे शुरू हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में कुल 23 मुकाबले हुए।

इन स्कूलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में दुर्गा पब्लिक स्कूल, निधि शेखावाटी स्कूल, इंडियन कॉम्बैट क्लब पिलानी, शहीद भगत सिंह क्लब पिलानी, स्पोट्स जॉन एकेडमी बगड़, एनआरएस स्पोर्ट्स अकैडमी चिडावा, शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर, सीसीए एकेडमी झुंझुनूं, प्रिंस स्कूल और विवेकानंद स्कूल चिड़ावा आदि के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 22 किलोग्राम से लेकर 100 किलोग्राम और उससे अधिक भार वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पदक विजेताओं की लंबी सूची
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए। इनमें प्रमुख रूप से हविश, प्रिंस निखिल, विवेक, जसमीत, हनी, वासु, देवांश, धर्मवीर, मनदीप, अयान, तनिष्क, नव्या, वंशिका, वेदांशी, दीपक कुमार, अर्पित, जय, प्रेरणा, अक्षय, भीम, हिना, चंदन, निधि, दिव्या, वर्षा, अंकित, सुशील, आकाश, साक्षी, गरिमा, राहुल, मुस्कान, नीतीश, ऋषभ राज, निखिल, रौनक पिलानिया, आर्यन कुमावत, मयंक जांगिड़, सहदेव, मानसी, रोहित, हितेश, मनीष, तुषार, लक्ष्य, प्रसेनजीत, भविष्य, वैभव, शौर्य, प्रताप सिंह, सोनीका, अद्विक, पुष्पेंद्र सिंह, खुशवेंद्र सिंह, नक्श, लक्ष्य, प्राचीर, समीर, दक्ष, रितिक, शुभम, भव्या, तन्वीश, दक्ष, दिव्यांशु, देवेंद्र, सरजीत, मयंक, धनंजय, हर्ष, गंतव्य, इंद्रेश, हंसिका, अवनी, दिया, काव्या, वंशिका, हिमाक्षी, भव्य, लवली, खुशी, कंचन, चित्रा, छवि, चेतन, ऋषिका और खुशी चौहान शामिल रहे।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला वुशु संघ अध्यक्ष यशवर्धन सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार अरड़ावतिया (संरक्षक), हर्षवर्धन सिंह (उपाध्यक्ष), राजपाल लुणायच (उपाध्यक्ष), वीरेंद्र सिंह राठौड़ (कोषाध्यक्ष), प्रशिक्षक कमल सिंह, अजय कुमार, रिंकू सैनी, वीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार सैनी, विक्रम सैनी, नितिन राठौड़, अजीत सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह शेखावत, लोकेश कुमार डाडा, दीपक अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, भारत सिंह शेखावत, नवल सिंह राठौड़, जगदीश प्रसाद शर्मा (निदेशक, पिलानी पब्लिक स्कूल), भूपेंद्र सिंह (निदेशक, निधि पब्लिक स्कूल), सुनील लांबा (निदेशक, एल एन सी डिफेंस एकेडमी), नरेश कुमार, सुरेश कुमार नायक, डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी, हिमांशी, गरिमा नायक, कार्तिक, सुश्री कुमारी गुलशन (स्वतंत्रता योग निकेतन), धर्मपाल, प्रदीप कुमार शर्मा और मोहन जी बोचीवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्राह्मण महासभा) जैसे अनेक पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।