पिलानी में आज दोपहर एक कॉन्स्टेबल ने थाने के सामने ही अपनी कार से सड़क पर खड़े 2 पहिया वाहनों को ठोक दिया। घटना में सड़क किनारे स्कूटी पर बैठी एक युवती घायल हो गई। टक्कर के बाद कार एक बोरवेल से टकरा कर रुक गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिलानी थाने का कॉन्स्टेबल सुमित थाने के अन्दर से काफी तेज गति से गाड़ी (HR 51 AL 2447) को बाहर लेकर आया था। थाने के सामने से ही लोहारू मुख्य सड़क गुजरती है, जो कि दिन भर अत्यंत व्यस्त रहती है। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल शराब के नशे में धुत्त था, जो गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया। थाने के सामने ही गाड़ी दो पहिया वाहनों से टकराते हुए बोरवेल से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का टायर भी फट गया।
टक्कर के बाद कॉन्स्टेबल ने सड़क पर ही लोगों के साथ झगड़ना भी शुरू कर दिया। हालांकि लोगों की भीड़ बढ़ने पर वो गाड़ी और अपना मोबाइल मौके पर ही छोड़ कर थाने में भाग गया। टक्कर के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ थाने के सामने एकत्र हो गई। थानाधिकारी नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की।
गाड़ी की टक्कर से घायल पिलानी के वार्ड नं 22 निवासी युवती मोनिका पुत्री जितेन्द्र भोड़ीवाल को परिजन उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर गए। युवती को पैर में चोट लगी है। हालांकि घटना को लेकर किसी तरह की रिपोर्ट फिलहाल थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल





