पिलानी में कल होगा श्री श्याम अमृत महोत्सव का आयोजन: तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ और हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य मंगलवार को पिलानी आएंगे। वे यहां श्री श्याम सेवा मण्डल द्वारा आयोजित चतुर्थ श्री श्याम अमृत महोत्सव में शामिल होंगे।

श्री श्याम सेवा मण्डल के विनय तोला ने बताया कि मंगलवार को श्री श्याम अमृत महोत्सव में दिन भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सबसे पहले सूरजगढ़ श्याम दरबार के श्याम भक्त हजारीलाल-ओमप्रकाश सैनी, श्याम भैया (श्री श्याम हवेली ग्वालियर) तथा विजय दास (चुलकाना धाम के सान्निध्य में सुबह 7:15 बजे प्राचीन श्री गोपीनाथ मन्दिर से श्याम मन्दिर के लिए निशान यात्रा रवाना होगी। निशान यात्रा में राहुल बुड़ा किया श्याम निशान व अक्षय हलवाई बालाजी का निशान धारण करेंगे, जिन्हें श्याम मन्दिर पर चढ़ाया जायेगा।
सुबह 11:30 बजे से श्री गोपीनाथ मन्दिर के पास श्री श्याम रसोई का आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। शाम को मुख्य बाजार में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें आलौकिक श्रृंगार के साथ बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। भजन संध्या में अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, इत्र वर्षा व आतिशबाजी विशेष आकर्षण होंगे। भजन संध्या में स्थानीय व बाहर से आए कलाकार भजनों की रसगंगा प्रवाहित करेंगे।
तैयारियों को दिया गया अन्तिम रूप
श्री श्याम अमृत महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए आज श्री श्याम सेवा मण्डल के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कैलाशचन्द्र डाडा, पवन जखोड़िया, नवीन चनानिया, सुरेन्द्र सोनी, सुरेश हलवाई, श्रवण बुड़ाकिया, विजय हलवाई, ओमप्रकाश लुहारूवाला, सन्त कुमार निर्मल, विक्रम रोहीला, सज्जन डाडा, राजीव डिंगलीवाल, शरद बगड़ीया, डॉ. महेश, अरुण सैनी, गोपाल बंसल, मनीष शर्मा, राकेश भार्गव, विजय भार्गव, हिमांशु सोनी, दीपक डाडा, राजेश इत्रवाला, पूर्व तोला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।