पिलानी: पिलानी पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे 20-20 हजार के ईनामी डकैतों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी बच्चु सिंह और अजय पर 2019 में चिड़ावा और पिलानी क्षेत्र में हथियार की नोक पर डकैती करने के गंभीर आरोप थे। पुलिस की स्पेशल टीम ने हरियाणा के भिवानी में कई दिनों तक भेष बदलकर निगरानी की और आखिरकार इन खूंखार अपराधियों को दबोच लिया।
डकैती के मामले में फरार थे दोनों आरोपी
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर गठित टीम ने पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की। आरोपियों बच्चु सिंह उर्फ शेरसिंह उर्फ शेरू और अजय पुत्र रामबीर उर्फ महुवा ने नवंबर और दिसंबर 2019 में चिड़ावा व पिलानी क्षेत्र में डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था। इन वारदातों में लाखों रुपए के नगद और आभूषण लूटे गए थे।
स्पेशल टीम ने कैसे पकड़ा?
टीम ने हरियाणा के भिवानी इलाके में संदिग्धों की तलाश में भेष बदलकर रेकी की। पुलिसकर्मी चाय की दुकानों और ठेलों पर बैठकर लगातार निगरानी करते रहे। यहां तक कि टीम ने किराए पर मकान लेकर कई दिनों तक इलाके में डेरा डाला। इसी रणनीति से पुलिस को सफलता मिली और दोनों फरार डकैतों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज
गिरफ्तार आरोपी बच्चु सिंह पर राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। अजय पर भी 2019 में दर्ज गंभीर प्रकरण अब तक पेंडिंग थे। इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है और पीड़ित परिवारों ने भी न्याय की उम्मीद जताई है।
पुलिस की टीम का योगदान
स्पेशल टीम में हेमराज मीणा, जितेंद्र थाकन, बुलेश कुमार, अमित मोटसरा और अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा। विशेष रूप से साइबर सेल के जितेंद्र थाकन ने तकनीकी सहायता से गिरफ्तारी में बड़ी भूमिका निभाई।