Tuesday, August 5, 2025
Homeपिलानीपिलानी नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक 5 को, सफाई के नए...

पिलानी नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक 5 को, सफाई के नए ठेके को लेकर पार्षदों में असंतोष, हंगामेदार हो सकती है बैठक

पिलानी, 3 सितम्बर 2024: पिलानी नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक गुरुवार, 5 सितंबर को सुबह 11 बजे आहूत की गई है। नगर पालिका सभागार में होने वाली बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक करेंगे। सम्भवतः वर्तमान नगरपालिका बोर्ड की यह आखिरी बैठक होगी।

इस बैठक में कस्बे में ठोस कचरा प्रबंधन हेतु आवंटित भूमि (आसाना जोहड़ के पास) एमआरएफ स्टेशन निर्माण कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, पालिका कर्मचारियों (सफाई कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों) की पदोन्नति, आसाना जोहड में जीएसएस हेतु भूमि आवंटन, समस्त वार्डो में पार्षदों द्वारा अनुशंषित नाला/नाली मरम्मत व नवीन निर्माण, शहर में कचरा निस्तारण हेतु नई निविदाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, नगर पालिका के विस्तार हेतु अभिवृद्धि के प्रस्ताव, नगर पालिका क्षेत्र में पुरानी आबादी घोषणा करने तथा आसाना जोहड़ में चार दिवारी निर्माण स्वीकृति पर विचार-विमर्श होगा।

हंगामेदार हो सकती है बैठक

नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक के इस बार हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। दरअसल वर्तमान नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल नवंबर माह में पूरा होने जा रहा है। ऐसे में कार्यकाल पूरा होने से दो माह पूर्व ही बैठक का आयोजन कर कई तरह के टेंडर के लिए स्वीकृति जारी होने को लेकर पार्षद एकराय नहीं हैं। पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका सिर्फ वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए ही किसी टेंडर प्रक्रिया की स्वीकृति जारी करे, उससे आगे की प्रक्रिया चुनाव के बाद बनने वाले बोर्ड पर छोड़ दें।

4 करोड़ से अधिक का सफाई कार्य का ठेका है विवाद की मुख्य वजह

पार्षदों को बैठक के एजेंडा में सबसे ज्यादा आपत्ति शहर में कचरा निस्तारण हेतु पूर्व में जारी निविदाओं का समय समाप्त होने पर पालिका द्वारा नई निविदाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के बिन्दु पर है। फिलहाल इससे जुड़ी पुरानी कम्पनी की कार्यावधि कुछ माह पहले पूरी हो चुकी है। ऐसे में नई कम्पनी को कचरा निस्तारण का काम देने के लिए टेंडर स्वीकृत होने हैं। नगरपालिका 4 करोड़ से अधिक बजट का यह काम अगले डेढ़ साल के लिए किसी कम्पनी को देना चाहती है, जबकि पार्षद मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए ही यह काम देने की बात कह रहे हैं।

ऐसे में परसों होने वाली नगरपालिका की साधारण सभा की यह बैठक हंगामेदार रहने की सम्भावना है। विपक्षी पार्षद बैठक के बहिष्कार की रणनीति पर भी विचार कर रहे हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!