Thursday, November 21, 2024
Homeमंड्रेलापिलानी के पेट्रोल पम्प को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे बदमाश,...

पिलानी के पेट्रोल पम्प को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे बदमाश, 3 को पुलिस ने दबोचा, 3 फरार: 1 माउजर, 1 देशी कट्टा, 5 जिन्दा कारतूस, लोहे की रॉड, लाल मिर्च पाउडर, रस्सी, टेप और 2 गाड़ी जब्त

मंड्रेला पुलिस ने पिलानी ब्लॉक के खुडानिया गांव से लूट की वारदात की प्लानिंग कर रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रचते 6 बदमाशों के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद कार्यवाही करते हुए 3 बदमाशों को राउंड अप किया गया है। हालांकि पुलिस ने जिन 3 बदमाशों को दबोचा है, उनके 3 अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे।

मंड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया‌ कि शुक्रवार रात पिलानी मर्डर केस में मुल्जिमों की तलाश में वे पुलिस टीम के साथ पिलानी गए हुए थे, इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से मोबाइल सूचना मिली थी कि खुडानिया गांव में महावीर राजपूत के घर पर कुछ बदमाश आए हुए हैं, जिनके पास हथियार हो सकते हैं और वे रात में ही पिलानी के एक पेट्रोल पम्प को लूटने की प्लानिंग बना रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मंड्रेला से चिड़ावा रोड़ पर 13 किलोमीटर दूर खुडानिया गांव में देर रात दबिश दी जहां महावीर प्रसाद के मकान में 6 आरोपी पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रच रहे थे। वे जोर-जोर से बातें कर रहे थे। मकान की घेराबंदी कर दबिश दी गई।

पुलिस कार्यवाही के दौरान 3 आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए, जबकि 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 1 माउजर, 1 देशी कट्टा, 5 जिन्दा कारतूस, लोहे की हथौड़ेनुमा रॉड, लाल मिर्च पाउडर के 3 पैकेट, रस्सी, टेप और 1 टोयोटा इटियोस व 1 पिकअप गाड़ी जब्त की है। बदमाश हथियारों व गाड़ियों का उपयोग पेट्रोल पम्प लूटने के लिए करने वाले थे।

पकड़े गए बदमाशों का विवरण

  1. सुनील प्रजापत पुत्र रामतुलस, उम्र 40 साल, निवासी थिरपाली बड़ी, थाना हमीरवास जिला चुरू,
  2. अमित उर्फ भांजा पुत्र भागीरथ, जाति राजपूत, उम्र 26 साल, निवासी लम्बोर बड़ी, तहसील राजगढ़, जिला चूरू
  3. सुनील उर्फ सोनू पुत्र राजवीर जाति राजपूत, उम्र 23 साल, निवासी थिरपाली बड़ी थाना हमीरवास जिला चूरू

पकड़े गए बदमाशों में से अमित उर्फ भांजा के विरुद्ध जयपुर, बीकानेर, चिड़ावा, पिलानी, मंड्रेला थानों में गम्भीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं तथा सुनील प्रजापत का भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है।

फरार बदमाशों का विवरण

  1. दीपू उर्फ दीपला पुत्र योगेन्द्र जाति राजपूत, उम्र 37 साल, निवासी झेरली, पुलिस थाना पिलानी जिला झुंझुनू
  2. महावीर सिंह पुत्र मदन सिंह, जाति राजपूत, उम्र 30 साल, निवासी खुडानिया, पुलिस थाना मण्ड्रेला, जिला झुंझुनू
  3. दिनेश उर्फ टिक्कू पुत्र राजेन्द्र जाति राजपूत, उम्र 36 साल, निवासी थिरपाली बड़ी, पुलिस थाना हमीरवास, जिला चूरू।

पुलिस कार्यवाही के दौरान फरार हुए बदमाशों में से दीपू उर्फ दीपला राजपूत पिलानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके विरुद्ध की संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। डेढ़ वर्ष पूर्व झुंझुनू खुली जेल से वह स्थाई पेरोल पर बाहर आया था। इसके बाद जयपुर में एक बैंक लूट और हरियाणा में हुई एक वारदात में वह शामिल रहा था। जिला कलेक्टर द्वारा उसकी पेरोल निरस्त की जा चुकी है, लेकिन वह भूमिगत रहते हुए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

पेट्रोल पम्प लूट की वारदात से पहले ही उसका खुलासा करने वाली पुलिस टीम में मण्ड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, सुमेर सिंह, सांवरमल, कांस्टेबल धर्मपाल, हरेन्द्र, अंकित कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार तथा विक्रम शामिल थे।

विशेष योगदान

आरोपियों की गिरफ्तारी में मण्ड्रेला थाने के कांस्टेबल हरेन्द्र व धर्मपाल, पिलानी थाने के कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा सुल्ताना थाने के कांस्टेबल अनिल कुमार का विशेष योगदान रहा।

समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!