पिलानी, 20 दिसम्बर 2024: आज सुबह पिलानी के नजदीक डुलानिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार और हरियाणा रोडवेज की बस आमने-सामने टकरा गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का कारण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार चालक डुलानिया गांव का रहने वाला था और वह अपनी कार से पिलानी की ओर जा रहा था। इसी दौरान लोहारू से पिलानी की ओर आ रही हरियाणा रोडवेज की बस से उसकी कार की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार चालक की गाड़ी को यू-टर्न ले रहा था।
घायल का उपचार
हादसे में कार चालक चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।