पिलानी, 22 मार्च 2025: झुंझुनू जिले की पुलिस और एंटी गैंग्स्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने ऑनलाइन जुआ मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में पुलिस ने मौके से 2 लैपटॉप, 20 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड, 7 चेक बुक, 4 बैंक पासबुक, 12 सिम कार्ड, 1 पासपोर्ट, 1 वॉकी टॉकी और 185,300 रुपये नकद बरामद किए।

महानिरीक्षक पुलिस शरद चौधरी के निर्देशन में झुंझुनू पुलिस ने थाना पिलानी की संयुक्त टीम के साथ यह कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीएलआर चौक, लोहारू रोड़, पिलानी पर उम्मेद शर्मा के खेत पर बने मकान में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके आधार पर पुलिस ने छापा मारकर तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेमंत सिंह (24 वर्ष), पुत्र किशोर सिंह, निवासी मोरवा, पिलानी, रोहित सिंह (21 वर्ष), पुत्र किशोर सिंह, निवासी मोरवा, पिलानी, और सिकंदर सिंह (18 वर्ष), क्षेत्रपाल सिंह, निवासी रामपुरा हमीरवास के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी WWW.BETSINGH11.COM नामक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन जुआ संचालित कर रहे थे। आरोपी फर्जी आईडी का उपयोग कर बैंक खातों के माध्यम से लेन-देन कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 61(2)(सी) और आइटी एक्ट 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों और लेन-देन की जांच कर रही है। साथ ही ऑनलाइन जुआ के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।




