चिड़ावा -: स्व. खरातीलाल सोलंकी की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा कांति प्रसाद हलवाई की प्रेरणा से श्री संकटमोचन द्वारकाधीश मंदिर में जन साहतार्थ बर्तन भेंट किए जिसे जरूरत मंदों को निःशुल्क (बिना किराए के) दिये जाएंगे।
मंदिर के महंत राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंदिर में पहले से आयोजन उत्सवों में काम आने वाले बर्तन, दरी, आसमाने, पंखे, गददे निःशुल्क देने की व्यवस्था है, संस्था किसी प्रकार का किराया नही लेती है । अब ये बर्तन सैट मिलने से और भी ज्यादा लोगों की साहयता होगी ।
स्व. खरातीलाल सोलंकी के पुत्र नरोत्तम लाल सोलंकी, प्यारे लाल सोलंकी व सुधिर कुमार सोलंकी ने मंदिर संस्था को पांच सिल्वर के टॉप, एक परात, एक ढक्कन सहित टोपियां, चाय के लिए स्टील टंकी, दस खोमचा, दस डोंगा इनके पांच स्टैंड पांच ढक्कन, डेढ़ सौ खाने की प्लेट, चमचा, पलटा, टेणिया, जग आदि बर्तन भेंट किए जो जनोपयोगी सेवाएं में काम आएंगे और लोगों निःशुल्क दिये जाएंगे। इस पुनीत कार्य के लिए रजनीकांत ककरानियां व मंदिर के महंत राधेश्याम शर्मा ने दानदाताओं को साधुवाद दिया।