अमरावती, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र की पूर्व सांसद और बीजेपी की नेता नवनीत राणा को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस पत्र में नवनीत राणा को सामूहिक दुष्कर्म की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम आमिर बताया है और पत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। इसके साथ ही, पत्र में 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।
पत्र में क्या लिखा गया?
पत्र में नवनीत राणा के खिलाफ विवादित शब्दों का उपयोग किया गया है। पत्र में लिखा है कि “मैं हैदराबाद से हूं” और यह भी कहा गया है कि “मैं किसी पार्टी से नहीं हूं।” पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि भेजने वाले के भाई, वसीम ने उन्हें दुबई से फोन किया था। भेजने वाले ने अपना मोबाइल नंबर भी पत्र में दिया है और यह दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी के हाथों से यह पत्र लिखवाया है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नवनीत राणा के पति और पूर्व सांसद रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। बता दें कि नवनीत राणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद में बीजेपी का प्रचार किया था और वहां जोरदार भाषण भी दिया था।
कौन हैं नवनीत राणा?
नवनीत राणा का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कार्तिका हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज से प्राप्त की। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने “दर्शन” नामक कन्नड़ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने “सीनू वासंती लक्ष्मी” नामक तेलुगू फिल्म में भी काम किया।
साल 2019 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन हालिया चुनाव में बीजेपी के टिकट पर भाग लिया। हालांकि, उन्हें कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े के हाथों हार का सामना करना पड़ा।