Saturday, November 23, 2024
Homeविदेशपाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में पूर्व सांसद और 3 अन्य...

पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में पूर्व सांसद और 3 अन्य की रिमोट-कंट्रोल बम विस्फोट में मौत

दामादोला, खैबर पख्तूनख्वा: पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार को एक रिमोट-कंट्रोल बम विस्फोट में पूर्व सीनेटर हिदायतुल्ला और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। विस्फोट अफगानिस्तान सीमा से सटे आदिवासी बहुल जिले मामोंड बाजौर के दामादोला इलाके में हुआ।

उपचुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला

पुलिस के अनुसार, विस्फोट के समय हिदायतुल्ला अपने भतीजे नजीबुल्ला खान के प्रचार अभियान में शामिल थे। नजीबुल्ला खान 12 जुलाई को होने वाले पीके-22 प्रांतीय विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में चुनाव लड़ रहे हैं।

हिदायतुल्ला का राजनीतिक सफर

हिदायतुल्ला एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता हाजी बिस्मिल्लाह खान भी MNA रह चुके थे, जबकि उनके बड़े भाई शौकतुल्लाह खान खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व गवर्नर थे। हिदायतुल्ला खुद 2012 से 2018 तक और फिर 2018 से 2024 तक सीनेट के निर्दलीय सदस्य रहे थे। वह उच्च सदन की विमानन संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण (NACTA) के सदस्य भी रहे थे।

विस्फोट की निंदा

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर, मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हमले की निंदा की है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह उल्लेखनीय है कि हिदायतुल्ला ने ही इसी साल जनवरी में सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों पर बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त की गई थी। उन्होंने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर चुनावों को 3 महीने के लिए टालने का आग्रह किया था।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!