झुंझुनूं: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पदमपुरा के वार्ड संख्या 11 में सांसद निधि से स्वीकृत नलकूप का लोकार्पण शुक्रवार को कांग्रेस नेता अमित ओला द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उनका पारंपरिक साफा पहनाकर और फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिससे क्षेत्र में विकास के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना स्पष्ट झलकी।
इस अवसर पर अमित ओला ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है और यह नलकूप उस दिशा में एक जरूरी पहल है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा जनहित से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाना रहा है और आगामी समय में प्रत्येक गांव तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर क्षेत्र के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं देना उनका उद्देश्य है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख ग्रामीणों में गुलजारी, धर्मपाल, परमानंद, चंदगी राम, सुमित उप सरपंच, सुभाष गुवारिया, भागचन्द, रामनिवास बाजला, गुरु दयाल, जीवण राम, राकेश झाझडिया, महेंद्र सिंह भोलियां, गोकुलचंद, विजय सिंह, विनोद कुमार, हैरी सिंह, मुकेश, राजवीर सिंह, दुर्गाराम, सत्यवीर झाझडिया और मदनलाल शामिल रहे।
ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए आभार जताते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को पीने के पानी और कृषि कार्यों में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के विकास कार्यों में सहयोग बनाए रखने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से विकास कार्यों में निरंतर भागीदारी निभाने का संकल्प दोहराया।