पटना: पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। धमकी भरे ई-मेल की सूचना मिलते ही पटना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हरकत में आते हुए कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। टाउन डीएसपी-2 दीक्षा के नेतृत्व में पीरबहोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, तीनों गेट पर कड़ी निगरानी
धमकी मिलने के बाद सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया गया है। कोर्ट के तीनों गेट पर सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। पार्किंग एरिया में खड़ी सभी गाड़ियों की जांच बम स्क्वॉड और श्वान दल द्वारा की जा रही है। कोर्ट में प्रवेश करने से पूर्व सामानों की जांच मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड स्कैनर की सहायता से की जा रही है।
जनवरी में हाईकोर्ट को भी मिली थी ऐसी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब न्यायिक परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। इससे पहले 5 जनवरी 2024 को पटना हाईकोर्ट को भी ई-मेल के जरिए इसी प्रकार की धमकी मिली थी। उस समय कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी और परिसर जजों, वकीलों और पक्षकारों से भरा हुआ था। उस मामले में भी टाउन डीएसपी दीक्षा के नेतृत्व में तत्काल जांच की गई थी, लेकिन बम की कोई पुष्टि नहीं हुई थी।

कोर्ट परिसर और आसपास की दुकानें बंद, आवाजाही पर रोक
सुरक्षा कारणों से पटना सिविल कोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। साथ ही कोर्ट के चारों ओर स्थित सभी दुकानों को भी खाली कराकर बंद करा दिया गया है। बाहर से किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, वहीं अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। जजों और कर्मचारियों को भी धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है।
वकीलों में चिंता, पुलिस कर रही हर बिंदु पर जांच
सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता ने बताया कि पिछले एक घंटे से कोर्ट परिसर में असामान्य हलचल देखी जा रही है। वकीलों और पक्षकारों के बीच डर का माहौल व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि धमकी भरे ई-मेल की पुष्टि हो गई है और सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। तकनीकी टीम ई-मेल की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।