पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पाटलिपुत्र थाना से महज 130 मीटर की दूरी पर एक बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि घटना के दौरान बुजुर्ग दंपती के बीच किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। मृतकों की पहचान एनके श्रीवास्तव (74) और उनकी पत्नी सुजाता देवी (68) के रूप में हुई है। एनके श्रीवास्तव बिस्कोमान के सेवानिवृत्त अधिकारी थे और दोनों पति-पत्नी नेहरू नगर रोड नंबर दो के मकान नंबर 62 में रहते थे।
मकान में मिला खून का पसरा हुआ मंजर
पुलिस के अनुसार, घटना स्थल पर खून फैला हुआ पाया गया था, जिससे यह साफ होता है कि हत्या काफी बेरहमी से की गई थी। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने जानकारी दी कि घटना दोपहर के आसपास हुई है। पड़ोसियों के मुताबिक, दंपती के बीच दोपहर लगभग एक बजे के बीच विवाद हो रहा था, जिसकी आवाज सुनकर लोगों को शक हुआ। सुजाता देवी का शव किचन में मिला, जबकि उनके पति का शव बेडरूम में पाया गया।
लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले, मामले की जांच जारी
अब तक की जांच में पुलिस को घर में किसी प्रकार की लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि हत्या किसी व्यक्तिगत विवाद या आपसी झगड़े का परिणाम हो सकती है। हालांकि, हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मकान के किरायेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
तीन बेटे विदेश में रहते हैं, पटना में अकेले थे दंपती
एनके श्रीवास्तव और सुजाता देवी के तीन बेटे हैं, जिनमें से एक नीदरलैंड, दूसरा दुबई और तीसरा दिल्ली में रहता है। घटना के समय दंपती पटना में अकेले रह रहे थे। मकान के निचले तल पर किरायेदार रहते थे, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।