पचेरी छोटी, 11 अगस्त: शहीद भूपसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचेरी छोटी, सिंघाना में सिंघानिया विश्वविद्यालय के सहयोग से 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चेयरमैन रवि सिंघानिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय की सभी सुविधाएं इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं और कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ लॉ स्कूल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी विश्वविद्यालय में उपलब्ध हैं, ताकि विद्यार्थियों को पारंपरिक शिक्षा के साथ नए प्रोफेशनल क्षेत्रों से भी जोड़ा जा सके।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सिंघानिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने हमेशा शिक्षा के विकास में योगदान दिया है और जब भी किसी सहयोग का वादा किया गया है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया गया है। उन्होंने रवि सिंघानिया को समाज और शिक्षा के प्रति संवेदनशील जनसेवक बताया।
प्रो-प्रेसीडेंट एवं कैंपस डायरेक्टर पी.एस. जस्सल ने डॉ. डी.सी. सिंघानिया के ग्रामीण शिक्षा में योगदान को याद करते हुए उनकी सोच को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय विदेशी विश्वविद्यालयों से साझेदारी के लिए प्रयास कर रहा है। वहीं, प्रो-प्रेसीडेंट एवं मुख्य वित्त अधिकारी सुनील कुमार सोबती ने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, लेकिन उनका असली महत्व तभी है जब वे विद्यार्थियों के काम आएं। उन्होंने बताया कि मेधावी, पिता हीन और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है, ताकि कोई भी प्रतिभा संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सिंघाना ब्लॉक की मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सिंघानिया विश्वविद्यालय के प्रयास विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित करते हैं और समाज को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जाते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया।
गांव के सरपंच बलबीर सिंह आर्य, सहकारी समिति अध्यक्ष राजसिंह यादव, युवा नेता राजपाल सिंह यादव और रविंदर सिंह ने भी डॉ. डी.सी. सिंघानिया के योगदान को याद करते हुए कहा कि रवि सिंघानिया ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अतिथियों को पारंपरिक साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रवि सिंघानिया को विशेष रूप से उनके सामाजिक और शैक्षिक योगदान के लिए सम्मान-पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उनके नेतृत्व में क्षेत्र के दो अन्य विद्यालयों में 5 और 10 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान हाशमी, प्रो-वाइस चांसलर पवन कुमार त्रिपाठी, डीन ऑफ रिसर्च सुमेर सिंह, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मोनिका सैनी, प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र शर्मा, एनडीएसआईएस स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।