Thursday, April 17, 2025
Homeदेशपंजाब में बढ़ते आतंकी हमलों से दहशत: पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया...

पंजाब में बढ़ते आतंकी हमलों से दहशत: पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला, बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

पंजाब: पंजाब की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं जब सोमवार देर रात जालंधर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर जोरदार धमाका हुआ। यह घटना रात करीब 1:30 बजे हुई, जब तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा में सवार होकर आए और कालिया के घर पर संदिग्ध विस्फोटक वस्तु फेंक कर फरार हो गए।

विस्फोटक सीधे घर के भीतर खड़ी कार के पास गिरा, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में घर की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और जमीन पर गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि उस वक्त घर में सो रहे मनोरंजन कालिया और उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

Advertisement's
Advertisement’s

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मनप्रीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियां दर्ज हुई हैं, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। प्रारंभिक आशंका ग्रेनेड हमले की जताई जा रही है, परंतु पुलिस इसकी पुष्टि जांच के बाद ही करेगी।

बटाला: पुलिस थाना किला लाल सिंह के बाहर तीन धमाके, आतंकी ने ली जिम्मेदारी

इस घटना के 24 घंटे पहले ही रविवार रात 12:35 बजे, बटाला के थाना किला लाल सिंह के बाहर एक के बाद एक तीन धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, पुलिस के अनुसार मौके पर धमाके के कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं मिले हैं।

थाने के एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया कि जैसे ही धमाकों की आवाज आई, तैनात पुलिसकर्मी सतर्क हो गए और तुरंत बाहर निकलकर जांच की, पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला। सूचना के बाद डीएसपी विपन कुमार व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई विस्फोटक अवशेष या सबूत बरामद नहीं हुए।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल का दावा: सोशल मीडिया पोस्ट में धमाकों की जिम्मेदारी

इस घटना के बाद एक और सनसनीखेज मोड़ तब आया जब आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैप्पी पशियां नामक आतंकी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बटाला थाने पर हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली। उसने खुद के साथियों मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया के नाम भी उजागर किए।

Advertisement's
Advertisement’s

पोस्ट में लिखा गया कि यह हमले पंजाब और उत्तर प्रदेश के पूरनपुर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए उनके पांच साथियों की मौत का बदला हैं। इसके साथ ही उसने धमकी दी कि पुलिस कर्मियों पर हमले जारी रहेंगे और उन्हें सबक सिखाया जाएगा।

पंजाब में बढ़ रही आतंकी गतिविधियां: अब तक 16 धमाके, 12 पुलिस ठिकाने बने निशाना

राज्य में 24 नवंबर 2024 से अब तक कुल 16 धमाके हो चुके हैं, जिनमें 12 धमाके पुलिस चौकियों और थानों पर हुए हैं। इनमें अमृतसर में 6, गुरदासपुर में 4, और नवांशहर व पटियाला में एक-एक धमाके शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आतंकियों ने मंदिरों, व्यापारियों, पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों और यूट्यूबर्स को भी निशाना बनाया है।

पुलिस का बयान: अब तक कोई ठोस सबूत नहीं

बटाला एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि विभिन्न टीमों द्वारा मौके की विस्तृत जांच की गई है। लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का विस्फोटक अवशेष या ठोस सबूत घटनास्थल से प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!