पिलानी के तालाब सर्किल पर बुधवार को पत्नी के साथ सब्जी खरीदने के लिए रुके खुडानिया के युवक लेखभान सिंह कुमावत की लोक परिवहन सेवा की बस की टक्कर से मौत के बाद सक्रिय हुई विद्या विहार नगरपालिका ने आज कार्रवाई करते हुए तालाब के पास लगे फल-सब्जी के ठेलों को हटा दिया है। जेसीबी और ट्रैक्टरों से लैस नगरपालिका के सफाई दस्ते ने सुबह से ही अस्थाई सब्जी मंडी को हटाना शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान उन्हें व्यापारियों के हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
सफाई दस्ते का नेतृत्व कर रहे विद्या विहार पालिका के एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि तालाब सर्किल पर देवी मन्दिर के सामने लगे फल सब्जी के ठेलों के सामने लोहे के स्टैंड लगा कर काफी जगह को इन व्यापारियों ने रोक लिया था। इसके बाद कोई भी व्यक्ति अगर बाइक या गाड़ी से सब्जी खरीदने के लिए यहां रुकता है तो मुख्य सड़क पास होने की वजह से हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि इन व्यापारियों को शुरू में 4×6 फीट का ठेला लगाने के लिए ही अनुमति दी गई थी। एसआई सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि यहां से हटाए गए व्यापारी अपने ठेले भूतनाथ रोड़ पर लगा सकते हैं। हालांकि ये अलग बात है कि नगरपालिका द्वारा बताए जा रहे स्थान पर इतने ठेले एक साथ नहीं लगाए जा सकते।
बुधवार को हुई दुर्घटना के बाद नगरपालिका द्वारा ठेले हटाने के लिए कहा गया था। कुछ लोगों ने रात को ही ठेले हटाए भी थे, लेकिन अधिकांश ठेले सुबह तक अपनी जगह लगे हुए थे। नगरपालिका की कार्रवाई के बाद ठेलाधारकों में हड़कंप मच गया। जेसीबी से ट्रैक्टरों में लड़े गए ठेलों की वजह से कई ठेला धारकों के फल व सब्जी खराब भी हो गए। नगरपालिका के दस्ते ने ट्रैक्टरों से इन ठेलों को कस्बे के अलग-अलग क्षेत्रों में डलवाया गया है, ताकि फिर से एक ही जगह पर ये ठेले ना लग पाएं।
फल-सब्जी व्यापारी इरफान खान और मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 8-10 साल से यहां ठेला लगा रहे थे। बस चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना के बाद नगरपालिका ने ठेले हटाने के लिए मौखिक सूचना दी थी जिसके बाद आज सुबह जेसीबी और ट्रैक्टर से ठेले उठवा दिए। इस कार्रवाई से 50 से ज्यादा लोग अब बेरोजगार हो गए हैं। इन्हें ठेला लगाने के लिए कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध नहीं करवाया गया है। ठेले उठाकर ले जाने से उनमें रखा सामान भी खराब हो गया, जिसके चलते हर व्यापारी को 10 से 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
हमारे कानून और नगर पालिका की व्यवस्था इस प्रकार है कि कोई भी अच्छा काम तभी होता है जब किसी के प्राणों की आहुति लग जाये।।जब से ये सब्जी मंडी इस तरह सड़क पर लगी तभी से अंदेसा था कि ये दुर्घटना का कारण हो सकता है