पिलानी, 22 अप्रैल 2025: 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर-14 बालिका फ़ुटबॉल टीम का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन बिरला बालिका विद्यापीठ में किया जा रहा है।

19 से 23 अप्रैल चलने वाले 5 दिवसीय कैंप में आईपीएससी के विभिन्न स्कूलों की चयनित 18 श्रेष्ठ छात्रा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप 2024-25 में अंडर-14 में भाग लेंगी।
इस राष्ट्रीय टीम में बिरला बालिका विद्यापीठ की 5 छात्राओं राया पुरी, वंशिका तोमर, गरिमा सैनी, पल्लवी पाल एवं रिन्यम डोका का चयन हुआ है। यह टीम 24 अप्रैल को कोल्हापुर, महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी, जहाँ यह टीम आईपीएससी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेगी। वहाँ पर विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ मैच 29 अप्रैल तक खेले जाएँगे।
बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) ने आज टीम की सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आशा जताई कि ये खिलाड़ी अपने विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगी।

विद्यालय मैनेजर डॉ एम कस्तूरी ने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि विद्यालय की छात्राएँ राष्ट्रीय स्तर की टीम का हिस्सा बन रही हैं। इससे अन्य छात्राओं को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। प्रभारी प्राचार्या अचला वर्मा ने विद्यालय में इस कैंप के आयोजन के लिए फुटबॉल टीम के कोच मनोज कुमार शर्मा को बधाई दी तथा आगामी अंडर-14 आईपीएससी गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम को शुभकामनाएँ दी।