पिलानी, 13 मार्च 2025: मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बैंगलोर के कांतीरावा स्टेडियम में 4 से 9 मार्च तक आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में मेडल जीतने वाले पिलानी के खिलाड़ियों का आज सम्मान किया गया। भगत सिंह सर्किल पर आयोजित एक कार्यक्रम में एथलीट माया सैनी और महेन्द्र स्वामी का सम्मान किया गया।

माया सैनी ने चैम्पियनशिप में डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, शॉटपुट में सिल्वर मेडल और जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल तथा महेन्द्र स्वामी ने 3000 मीटर स्टीपल चेज में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। दोनों खिलाड़ियों की उम्र 50 वर्ष से अधिक है पर खेल के प्रति जोश अब भी युवाओं की तरह ही है।
एथलीट माया सैनी ने सम्मानित किए जाने पर कहा कि उम्र सिर्फ एक नम्बर है, कुछ करने का जज्बा हो तो इंसान किसी भी आयु में कुछ भी कर सकता है।

इस अवसर पर पार्षद राजकुमार नायक, एथलेटिक संघ के पूर्व सेक्रेटरी वीरेन्द्र सिंह राठौड़, सुनील कुमार, शारीरिक शिक्षक सरोज सिंह, राकेश भार्गव, मनोज शर्मा, विनोद मोयल, कैलाश चंद्र, राजकुमार वर्मा, कमल नायक, शेर सिंह फौजी, राजन नायक, अर्चना शर्मा, अनु वर्मा आदि शारीरिक शिक्षक शामिल हुए। इसके अलावा विकास, सोमवीर, एंजेल, मोनिका, सुमित, आदित्य, मोहित, गौतम, नरेश, निखिल आदि सहित पिलानी के कई युवा खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।