झुंझुनूं, 5 मई 2025: जिले में आयोजित नीट यूजी 2025 परीक्षा के दौरान लापरवाही के एक गंभीर मामले में जिला प्रशासन ने दो वीक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई परीक्षा के नियमों के उल्लंघन और गोपनीयता भंग करने के चलते की गई है।

नीट अंडरग्रेजुएट परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। इसी दौरान परीक्षा केंद्र संख्या 3918105, शहीद परमवीर पीरूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं से ओएमआर शीट की द्वितीय ब्ल्यू कार्बन कॉपी के बाहर जाने की सूचना मिली। इस घटना की पुष्टि समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्टों से भी हुई।
सिटी कोऑर्डिनेटर महेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया कि उक्त केंद्र पर तैनात वीक्षक उर्मिला (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डुमरा) और राजपाल सिंह (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नयासर) ने परीक्षा संचालन संबंधी एनटीए की गाइडलाइन (अध्याय 13, बिंदु 12, 16 और 24) का उल्लंघन किया। इससे परीक्षा की निष्पक्षता और गोपनीयता पर प्रश्न खड़े हुए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने दोनों वीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, खेतड़ी के कार्यालय में नियत किया गया है।

यह कार्रवाई जिले में परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।