पिलानी, 5 सितंबर: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एक दिवसीय निजी यात्रा पर आज पिलानी आए। यहां गांव खुडानिया में प्रसिद्ध मूर्तिकार विरेन्द्र सिंह शेखावत के आवास पर वित्त मंत्री का स्वागत व सम्मान किया गया। सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौवीं बार विधायक हैं और उत्तर प्रदेश के ताकतवर भाजपा नेता माने जाते हैं।
खुडानिया में मूर्तिकार शेखावत के आवास पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का माला एवं साफा पहना कर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर उन्हें मूर्तिकार वीरेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा तैयार की गई महाराणा प्रताप की मूर्ति व मोमेंटो प्रदान किया गया। वित्त मंत्री ने भी शेखावत व उनके परिवार को अपनी ओर से उपहार भेंट किए।
आर्ट स्टूडियो का अवलोकन किया
वित्त मंत्री खन्ना ने शेखावत के आर्ट स्टूडियो का भी अवलोकन किया। उन्होंने आर्ट स्टूडियो में विरेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा बनाई जा रही शहीदों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं की सराहना की।
आपको बता दें कि मूर्तिकार विरेन्द्र सिंह शेखावत ने मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के विधानसभा क्षेत्र शाहजंहापुर में हनुमान प्रतिमा का निर्माण किया था, और तब से ही वित्त मंत्री के शेखावत व उनके पारिवार के साथ आत्मीय सम्बन्ध हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मूर्तिकार विरेन्द्र सिंह शेखावत व परिवार के अलावा पिलानी भाजपा अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत, कायम सिंह, सुनील गुर्जर, मोहरसिंह बलवदा, महेश जांगिड़ सहित अन्य नजदीकी लोग मौजूद रहे। बाद में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हरियाणा सीमा तक जाकर स्थानीय लोगों ने उन्हें विदा किया।