चिड़ावा, 26 सितंबर 2024: चिड़ावा नगरपालिका का सफाई दस्ता पिछले एक पखवाड़े से कस्बे में सफाई की मुहिम में जुटा है। कस्बे के कई वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। लेकिन इसी क्रम में कुछ अव्यवस्थाएं भी सामने आई हैं, जिनके चलते अब आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड नं 22-23 में गौशाला रोड़ से चीनी गोदाम की ओर जाने वाले रास्ते पर नागरिक सम्मेलन वाली गली के सामने बने नाले पर से सफाई दस्ते ने फेरो कवर हटाए थे। नाले की सफाई के बाद भी ये फेरो कवर नाले पर वापस नहीं लगाए गए, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौशाला रोड़ से चीनी गोदाम, पुरानी बस्ती, पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल, देवी जी मन्दिर, श्याम मन्दिर आदि जगह की ओर जाने वाले लोगों के लिए यह रास्ता ही सबसे मुफीद पड़ता है। फेरो कवर हटा देने से ना सिर्फ वहां चालकों को घूम कर जाना पड़ रहा है, बल्कि पैदल राहगीर भी इससे परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है।
स्थानीय लोगों ने नाले पर फिर से फेरो कवर लगाने की मांग की है।