नागपुर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के उमरेड स्थित एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक एल्युमिनियम फॉयल निर्माण फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। यह हादसा फैक्ट्री की पॉलिश ट्यूबिंग यूनिट में हुआ, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कुल 87 कर्मचारी मौजूद थे।

विस्फोट के बाद फैली आग, धुआं एक किलोमीटर दूर से दिखा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7 बजे तेज आवाज के साथ धमाका हुआ, और तुरंत बाद फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें और धुंआ इतनी तीव्रता से फैला कि एक किलोमीटर दूर तक धुंए का गुबार साफ दिखाई दे रहा था। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मौतों का आंकड़ा: अब तक 5 की पुष्टि, 6 घायल
नागपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने जानकारी दी कि हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से दो घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि तीन लोग लापता थे, जिनके शव बाद में बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त छह लोग घायल हैं, जिनका इलाज नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जारी है।
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at an Aluminium foil manufacturing company in Umred MIDC in Nagpur district. Six people were injured, two of them are critical. They have been shifted to Nagpur Government Medical College and Hospital. More details awaited: Dhanaji Jalak,… pic.twitter.com/5yaFCRPj9N
— ANI (@ANI) April 11, 2025
एल्युमिनियम पाउडर से भड़की आग
पुलिस और दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में मौजूद एल्युमिनियम पाउडर ने आग को और अधिक भड़का दिया। इस प्रकार की सामग्रियों में ज्वलनशीलता अत्यधिक होती है, जिससे आग को नियंत्रित करने में काफी मुश्किलें आईं।

प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक संजय मेश्राम मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। उनके साथ पूर्व विधायक राजू परवे भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाया गया।