सिंघाना: चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर स्थित बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले लगातार जारी है। आज धरने का 208वां दिन है।
आज धरने में लुहार जाति की महिलाओं नगीना और ममता ने भी हिस्सा लिया और किसानों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि किसानों का यह आंदोलन पूरी तरह जायज है और सरकार को किसानों की मांग को मानते हुए उन्हें नहर का पानी उपलब्ध करवाना चाहिए।
नगीना ने कहा, “हमारा जीवन किसानों के जीवन से जुड़ा हुआ है। पानी, रोजगार और खान-पान जैसी सभी मूलभूत जरूरतें किसानों पर ही निर्भर हैं। हमें एक गांव से दूसरे गांव पानी की खोज में भटकना पड़ता है। हमारे पशु और बच्चे भी पानी के अभाव में परेशान हैं।”
ममता ने कहा, “किसानों का जीवन बचेगा तो देश बचेगा। हम किसानों के साथ खड़े हैं और नहर के लिए लड़ेंगे। बहुत जल्द एक बहुत बड़ा आंदोलन होने वाला है और हम इसमें पूरी ताकत से हिस्सा लेंगे।”
धरने में नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, रणधीर औला, ताराचंद तानाण, सुनिता बेनिवाल, मधु पुहानियां, जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, सत्तुभाई, अमित, करण कटारिया, प्रभुराम माली, महेश चाहर, गौरीशंकर, जयसिंह हलवाई, राजवीर, रामनिवास कुठानियां, रितिक, प्रमेश्वरी, वृतिका फोगाट, कमलेश, भगवती, सरोज और राजेश चाहर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।