झुंझुनू: नवलगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की कार में आग लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नेमीचंद (45) के रूप में हुई है।
मंगलवार देर रात को नेमीचंद अपनी बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे। घर से करीब 300 मीटर दूर गाड़ी में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि नेमीचंद गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। आग लगने व सॉर्ट सर्किट से गाड़ी के दरवाजे भी लॉक हो गए बताते हैं।
पुलिस कर रही जांच
गोठड़ा थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने एक खेत में जली हुई बोलेरो गाड़ी देखी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक के भाई भंवरलाल ने बताया कि नेमीचंद देर रात को किस काम से बाहर गया था, इसकी जानकारी नहीं है।
गाड़ी की वायरिंग में थी खराबी
मृतक के चचेरे भाई किशोर कुमार ने बताया कि नेमीचंद की गाड़ी की वायरिंग में पहले से कुछ खराबी थी। वह बार-बार वायरिंग चेक करता था।