नवलगढ़, 2 नवंबर 2024: नवलगढ़ कस्बे में छोटा बस स्टैंड के नजदीक शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे के आसपास एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में घायलों को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से एक घायल को सीकर रैफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद विद्युत पोल के टूटने से बिजली तार भी टूटकर नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क पर घुमाव के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।