नवलगढ़: झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ पुलिस ने अपहरण और मारपीट जैसे गंभीर अपराध में वांछित चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 हजार रुपये के इनामी व 7 से अधिक आपराधिक प्रकरणों में लिप्त शिवांशु ढाका को उसके साथी हरिश उर्फ हरिया के साथ पकड़ा है। पुलिस दोनों आरोपियों को दो महीने से तलाश रही थी।
झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक देवेंद्रसिंह राजावत के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नवलगढ़ वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह व थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
प्रकरण की जानकारी के अनुसार, 5 जून 2025 को डूडियों की ढाणी, तन देवगांव निवासी अंकित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि एक दिन पहले रात को पदमपुरा निवासी रितिक बगड़िया और उसके साथी शिवांशु ढाका, गणेश, राजा, बंटी और शूटर ने उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी की चाबी छीन ली, उसे व उसके साथी अरविंद को कमरे में बंद कर चमड़े की बेल्ट व डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट के बाद आरोपियों ने वाहन को नुकसान पहुंचाया। अगली सुबह एक सफेद फॉर्च्यूनर में लाकर दोनों को कानोड़ियों अस्पताल के पास पटक दिया और जाते समय धमकी दी कि 10 दिन में रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही रितिक बगड़िया को गिरफ्तार कर लिया था। अब फरार चल रहे शिवांशु और हरिश को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि शिवांशु ढाका सीकर और झुंझुनूं में सात से अधिक संगीन मामलों में लिप्त है। साथ ही वह थाना दादिया (सीकर) और थाना नवलगढ़ में तीन अन्य मामलों में भी वांछित था।
पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक कृपालसिंह, कांस्टेबल श्रवण, बाबूलाल, संतोष और कुलदीप की विशेष भूमिका रही। नवलगढ़ थाना पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है क्योंकि आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और इलाके में दहशत का माहौल बना रहा था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी ढाका की ढाणी निवासी 22 वर्षीय शिवांशु ढाका और मानानी की ढाणी, वार्ड नंबर 10 नवलगढ़ निवासी 29 वर्षीय हरिश सैनी उर्फ हरसू उर्फ हरिया है। शिवांशु के खिलाफ अब तक अपहरण, मारपीट, धमकी जैसे संगीन आरोपों के सात से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।